बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में घंटों के जाम से मिलेगी राहत, बस करना होगा एक कॉल

पटना में घंटों के जाम से मिलेगी राहत, बस करना होगा एक कॉल

N4N Desk: रोड जाम की जब बात आती है तो पटना इंडेक्स में दूसरे नम्बर पर होता है. रोड जाम से पूरे प्रदेश का हाल बेहाल है. लोग टाइम से नहीं पहुँच पा रहे हैं तो कही मीटिंग छूट जाती है. कही स्कूल जाने में लेट हो जाती है तो कही अस्पताल जाने में लेट हो जाती है. जाम की समस्या पटना में इतनी अधिक हो गयी है कि इसके निजात के लिए अब एक टीम का गठन किया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस क्विक मोबाइल टीम रेडी की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस टीम के लिए एक विशेष नंबर भी जारी किया जाएगा। इस नंबर को सभी पब्लिक प्लेसेस पर डाला जायेगा ताकि सभी तक ये नंबर पहुँच सके. यदि आप कहीं जाम में फंसे हैं  फोनकर टीम को इसकी सूचना देनी होगी। सूचना मिलते ही टीम दिए गए लोकेशन पर पहुँच जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस को शासन ने कुल 42 बाइक मिल रही है. इससे 8 बाइक क्विक मोबाइल टीम को मिलने वाली हैं. 

Suggested News