बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्य सरकार के योजनाओं की हुई समीक्षा

भागलपुर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्य सरकार के योजनाओं की हुई समीक्षा

BHAGALPUR : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा  भागलपुर के समीक्षा भवन में समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस मौके पर भागलपुर जिला अंतर्गत चल रहे सरकार की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, जलजीवन हरियाली आदि योजनाओं का समीक्षा की गेई।


वही मंत्री को जगदीशपुर प्रखंड के बलुआचक पंचायत में छत वाले मकान वाले को भी आवास योजना का लाभ देने की जानकारी दी गयी।  साथ ही गोपालपुर प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजना से अवैध उगाही की चर्चा की गयी। मीडिया के द्वारा इसका संज्ञान दिलाया गया है। 

मंत्री ने कहा की इस मामले की बारीकी से जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही गोराडीह प्रखंड के मुहरन पंचायत  में हाल के दिनो मे मनरेगा कार्य में मृत लोगो के खाते पर रुपए भेजने के मामले में भी जांच कर कार्यवाही करने की बात कही गई है। 

आपको बता दें कि हाल ही में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसकी खबर चलाई गयी थी की मोरहन पंचायत में मृत लोगों को मनरेगा के तहत रुपए लगातार पिछले कई वर्षों से भेजा जा रहा था।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News