बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टूट गई परंपरा, सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं ने किए भगवान अयप्पा के दर्शन

टूट गई परंपरा, सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं ने किए भगवान अयप्पा के दर्शन

N4N DESK: सबरीमाला मंदिर को लेकर तमाम विवादों के बीच केरल से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां बिंदू और कनकदुर्गा नाम की दो महिलाओं ने दावा किया है कि मैंने सुबह करीब 3.45 बजे भगवान के दर्शन किए. खबर की माने तो दोनों महिलाओं के साथ कुछ पुलिस कर्मी साथ थे. 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि केरल स्थित सबरीमाला मंदिर में 10 साल लेकर 50 साल वर्ष तक की उम्र की महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित था. परंपरा के अनुसार माना जाता था कि भगवान अयप्पा ब्रह्मचारी थे और जो महिलाएं रजस्वला होती हैं उन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होनी चाहिए. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, सुप्रीम कोर्ट ने 5 जजों की पीठ बनाई थी. इसने 4-1 से फैसला दिया था कि सबरीमाला मंदिर में किसी भी आयु वर्ग की महिला को प्रवेश से रोका नहीं जा सकता.

Suggested News