पटना में आयोजित विपक्ष की बैठक पर सम्राट चौधरी ने किया हमला, कहा तीन-तीन महीना के लिए पीएम बनना चाहते हैं विपक्षी नेता
SHEOHAR : 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत शिवहर समाहरणालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों की आज हुई पटना में बैठक पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यहां सभी विपक्ष के नेता तीन तीन महीना के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।
उन्होंने कहा की एक तरफ जहां नीतीश कुमार 3 महीना के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वही ममता दीदी भी 3 महीने के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में आज लूटेरों की बैठक हो रही है जो देश को लूटने और देश को तोड़ने के लिए काम कर रही है। उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने आरक्षण को फायदा अपने राबड़ी देवी मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को दिया। इसके अलावा आरक्षण का फायदा किसी को भी नहीं पहुंचने दिया है।
उन्होंने कहा की जल्द ही जीतनराम मांझी की तरह चिराग पासवान भी एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। आज केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। अमेरिका में प्रधानमंत्री देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा की कई सालों से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ था। उसका मोदी सरकार ने निर्माण करा दिया है। भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। आयोजित जनसभा को केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह, शिवहर के भाजपा सांसद रामादेवी ने संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, ठाकुर रत्नाकर राणा समेत बीजेपी के काफी संख्या में नेता मौजूद थे।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट