भाजपा विधायक कृष्‍णांनद राय समेत 7 लोगों को मौत का आरोपी संजीव जीवा हुआ ढेर, कोर्ट परिसर में गोलियों से भूना

DESK. भाजपा विधायक कृष्‍णांनद राय समेत 7 लोगों को मौत के घाट उतारने के आरोपी संजीव जीवा की बुधवार को कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. लखनऊ कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियों से गैंगस्टर संजीव जीवा वहीं ढेर हो गया. वकील की ड्रेस में आये बदमाश लखनऊ के कैसरबाग में पास्को कोर्ट के गेट पर संजीव जीव पर गोलियां दागी. इसमें संजीव की वहीं मौत हो गई जबकि एक बच्ची को भी गोली लगने की बात सामने आई है. 

संजीव जीवा कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था. वह मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है.  संजीव जीवा मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. वो मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी औऱ भाटी गैंग के लिए काम करता था. उसके खिलाफ तीन दर्जन के करीब मामले दर्ज बताए जाते हैं. कुछ महीने पहले ही प्रयागराज में अंसारी बंधुओं की गोली मारकर हत्या हुई थी. अंसारी का प्रमुख साथी कहे जाने वाले संजीव जीव को अब हमलावरों ने ढेर कर दिया है. वहीं दो पुलिस वालों के भी गोली लगने की खबर है. 

मुख्‍तार अंसारी गैंग ने 29 नवम्‍बर 2005 को करीब 500 राउंड गोलियां बरसाकर भाजपा विधायक कृष्‍णांनद राय समेत 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस सनसनीखेज हत्‍याकांड से पूरा पूर्वांचल थर्रा गया था. भाजपा के टिकट पर 2002 के विधानसभा चुनाव में मुख्‍तार अंसारी और अफजाल अंसारी के प्रभाव वाली मोहम्‍दाबाद सीट पर अफजाल को मात देने वाले कृष्‍णानंद राय कद्दावर नेता थे. 

Nsmch
NIHER

कृष्‍णानंद राय हत्‍याकांड में मुख्‍तार के गुर्गे मुन्‍ना बजरंगी का नाम सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में उसी समय खुलासा किया था कि मोहम्‍दाबाद सीट से कृष्‍णानंद की जीत मुख्‍तार और अफजाल को खुली चुनौती जैसी लगी और इसी के परिणाम स्वरूप भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और उनके सहयोगियों को जान गंवानी पड़ी थी.