बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांव के विकास के लिए मुफ्त में सरकार को दे दी 50 डिसमिल जमीन, कहा - पिता के सपनों को पूरा कर मिली खुशी

गांव के विकास के लिए मुफ्त में सरकार को दे दी 50 डिसमिल जमीन, कहा - पिता के सपनों को पूरा कर मिली खुशी

सुपौल। भूमि दान सबसे बड़ा दान है। जहां एक ओर लोग 1 फुट जमीन के विवाद में मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं वही जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बधैली पंचायत मे एक मुस्लिम  परिवार ने आबादी क्षेत्र में स्थित अपनी पैतृक जमीन राजकीय भवन निर्माण के लिए सरकार को समर्पित कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

बधैली ग्राम पंचायत में सरकार भवन  निर्माण के लिए सरकार के पास कोई भूमि नहीं थी। बधैली पंचायत के मुखिया व गणमान्य लोगों से चर्चा करते हुए भूमि दान के लिए प्रेरित किया था। इस पर मरहूम बाबु अब्दुल हलीम के पुत्र डाक्टर मोहम्मद कलीम ने ग्राम विकास के लिए अपना सहयोग करते हुए पैतृक संपत्ति में से 50 डिसमील  जमीन राज्य सरकार को दान करते हुए ग्राम पंचायत बधैली के नाम नामांतरण करवाया है।  इस दौरान अनुमंडल अधिकारी व अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनकी पहल को समाज हित में उठाया कदम बताया 

जमीन का नामांतरण भी सरकार के पक्ष में कराया

वही डाक्टर मोहम्मद कलीम ने बताया कि मेरे पिता सदियों से समाज के हित के लिए काम किया बताया मेंरे पिता बधैली पंचायत के करीब 12 वर्ष नवनिर्वाचित मुखिया रहें, लेकिन मेंरे पिता बधैली पंचायत के लोगों का कभी बुराई नही सौचा हरेक समाज के लोगों की भलाई के लिए काम करता रहा, आज हम उसी उम्मीद से बधैली पंचायत की विकास लिए राज्यपाल के नाम से जमीन भुमि दान किया  है ,ताकि हमारे पंचायत के लोगों को सरकार पंचायत भवन बनने से बधैली पंचायत विकास के ओर बढे, उन्होंने कहा कि हमारे पिता अजादी के लड़ाई में भी हिस्सा लिया था और स्वतंत्रता सेनानी के नाम से जाने जाते थे, बता दे कि बधैली पंचायत मे सरकार भवन बनने की खबर सुनकर बधैली पंचायत के लोगों में काफी खुशी देखी गई, 



Suggested News