बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉ संतोष सुमन ने किया दावा, बिहार में इस वर्ष सरकारी नौकरियों की होगी भरमार

एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉ संतोष सुमन ने किया दावा, बिहार में इस वर्ष सरकारी नौकरियों की होगी भरमार

PATNA : बिहार सरकार के सूचना व प्रावैद्यिकी तथा एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। इससे राज्य की बड़ी आबादी को फायदा होगा।  

मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सरकारी नौकरियों की भरमार होगी। एससी-एसटी के कल्याण के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का विशेष प्रावधान किया गया है। 342.49 करोड़ से अनुसूचित जाति के लिए भवन का निर्माण होगा। 252.83 करोड़ रुपये से अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना क्रियान्वित की जायेगी। 

इस योजना के माध्यम से एससी-एसटी परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा। मंत्री ने कहा है कि आइटी के क्षेत्र में राज्य को अव्वल बनाने पर बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। आइटी के माध्यम से राज्य में रोजगार विकसित किये जायेंगे व नयी नौकरियों का सृजन होगा।  

Suggested News