बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भीषण गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, 17 अप्रैल से इतने बजे तक चलेंगे स्कूल

भीषण गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, 17 अप्रैल से इतने बजे तक चलेंगे स्कूल

पटना: राजधानी पटना में बढ़ते गर्मी को देखते हुए. पटना के सभी सरकारी मध्य विद्यालय के समय में बदलाव किया गया. पिछले कुछ दिनों से पटना में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है.

इसको देखते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि 17 अप्रैल से सुबह 6.30 से 11.30 तक पटना के सभी सरकारी मध्य विद्यालय चलेंगी। सूबे में बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया कि गर्मी छुट्टी के पहले तक इसी समय पर पटना के सभी सरकारी मध्य विद्यालय खुले रहेंगे। 

पटना में गर्मी ने अभी से सबका जीना मुश्किल कर दिया है. कल गया का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री  सेल्सियस रहा. वहीँ पटना की बात करें तो यहां का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री पार कर गया, जहां तक प्रदेश के अन्य शहरों का सवाल है, सबसे कम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया का रहा. भागलपुर का 36.4 व मुजफ्फरपुर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा.


Suggested News