स्कॉटलैंड से पटना आए एक युवक मचाया बवाल,अपने आप को बताया कोरोना पोजिटिव,एम्स-पीएमसीएच में हंगामा कर हुआ फरार,खोज रही पटना पुलिस

PATNA: बड़ी खबर आ रही है पटना एम्स से जहां, स्कॉटलैंड से आए एक युवक ने एम्स के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोरोना पोजिटिव बताते हुए बवाल मचा कर रख दिया।बता दें कि आज शुक्रवार को स्कॉटलैंड से स्वदेश लौटे राहुल नाम का युवक पटना एम्स के निबंधन काउंटर पर पहुंचता है ।वहां वह अपने आप को कोरोना पोजिटिव क्लेम करते हुए भर्ती करने की बात कहता है।

एम्स के चिकित्सकों के द्वारा यह कहे जाने पर की आप पीएमसीएच चले जायें वहां कोरोना पीड़ितों के लिए आइसोलेशन वार्ड बना हुआ है।उसके बाद वह पीएमसीएच पहुंचता है ।यहां भी आईसोलेशन वार्ड की स्थिति देखने के बाद हंगामा करने लगता है,और कहता है कि इस तरीके के वार्ड में मैं नहीं रह सकता।जैसे हीं पीएमसीएच प्रशासन समझ पाता उसके पहले हीं वह वहां से फरार हो गया।इसके बाद फिर से वह एम्स पहुंच गया।

एम्स में जब जांच हेतू उसके शरीर से स्वैब व खून लेने की कोशिश की गई तो उसने पूछा कि जांच कहां होगी? चिकित्सकों ने जवाब दिया कि यहां कोरोना पोजिटिव की जांच नहीं होती,जांच हेतू खून को आरएमआरआई भेजा जाएगा।इसके बाद फिर वह हंगामा करने लगा और कहा कि हम जांच की प्रक्रिया अब आरएमआरआई जाकर पूरा करेंगे।

हंगामा करने से हैरान-परेशान डॉक्टरों ने एम्स प्रशासन को सूचना दी।तब तक वह एम्स से भी फरार हो चुका था।एम्स के अधीक्षक डॉ. सी.एम सिंह ने न्यूज4नेशन से बातचीत में बताया कि हमने इसकी सूचना पटना के डीएम और एसपी के साथ-साथ सिविल सर्जन को दे दी है।

इस सूचना के बाद प्रशान के हाथ-पांव फुल गए हैं।अब उस शख्स को पुलिस तलाश करने में जुट गई है।