एसडीओ ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पर मारा छापा, गायब मिले कई चिकित्सक, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

एसडीओ ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पर मारा छापा, गायब मिले कई चिक

CHAPRA: छपरा में मढ़ौरा रेफरल में एसडीओ ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई डॉक्टर गायब मिले। दरअसल, सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और सुविधाओं के अभाव की शिकायत अक्सर मिलती रहती है। वहीं आज एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया है।  

 बता दें कि, मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षक बुधवार को स्थानीय एसडीओ डाक्टर प्रेरणा सिंह ने किया है। इस दौरान रोस्टर के हिसाब के दो चिकित्सक मौके पर अनुपस्थित मिले जिन्हें स्पष्टीकरण कर कार्यवाई करने की आदेश एसडीओ ने दी है।

जानकारी अनुसार एसडीओ ने सुबह दस बजे से करीब पचास मिनट तक रेफरल अस्पताल के सभी विभागों का जांच किया और  व्यवस्था की कमी देखते हुए बीएचएम को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि सुबह में औचक निरीक्षक में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये और एक चिकित्सक पर कार्यवाई की जाएगी।

Nsmch
NIHER

वहीं अन्य कार्यालय में पाये गये अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की जाएगी। जिसके बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस दौरान एसडीओ ने अस्पताल में भर्ती रोगियों से भी बातचीत कर अस्पताल व्यवस्था का जायजा लिया।