बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में जिस SDO ने सड़क को कराया अतिक्रमणमुक्त, तबादला के बाद भी उसी ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन, जानिए क्या है पूरा मामला

मोतिहारी में जिस SDO ने सड़क को कराया अतिक्रमणमुक्त, तबादला के बाद भी उसी ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन, जानिए क्या है पूरा मामला

MOTIHARI : मोतिहारी जिला के अरेराज स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ जलपा भवानी मंदिर की 70 वर्षों से अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमणमुक्त कर सड़क सुचारू करने वाले बक्सर सदर एसडीओ व अरेराज के तत्कालीन एसडीओ धीरेंद्र मिश्र व नगर मुख्य पार्षद ने फीता काटकर पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। पीसीसी सड़क निर्माण से जलपा भवानी दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। 

नगरवासियों ने बक्सर सदर एसडीओ सह तत्कालीन अरेराज एसडीओ का पुष्प माला व बुके देकर स्वागत किया। वही नगरवासियों ने कहा कि तत्कालीन एसडीओ धीरेंद्र मिश्र के सभी सदा आभारी रहेंगे। सिद्ध पीठ जलपा भवानी मंदिर मनोकामना पूरक मंदिर माना जाता है। यहाँ बिहार सहित कई राज्यो से लोग दर्शन पूजन के लिए पहुँचते है। सड़क अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओ को पगड़ंडी व गढ़े नुमा सड़क से दर्शन पूजन के लिए जना पड़ता था। कई अधिकारी अतिक्रमण हटाने का प्रयास किये थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

अरेराज अनुमंडल के तत्कालीन व बक्सर सदर एसडीओ ने बुधवार की शाम सपरिवार प्रसिद्ध अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया । अरेराज के तत्कालीन एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सोमेश्वर नाथ महादेव के पंचमुखी शिवलिंग पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मंगल कामना किया। इसके बाद जलपा भवानी मंदिर के बने नए पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन भी उन्होंने किया है। अरेराज नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार उर्फ रंटू पांडेय ने बताया कि अरेराज के तत्कालीन एसडीओ के अथक प्रयास से ही उक्त रोड अतिक्रमण मुक्त हुआ था। जिसके बाद पीसीसी कराकर सड़क निर्माण कराया गया है। इस दौरान सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से लेकर जालपा मंदिर परिसर तक लोगों की अपार भीड़ जुट गई। सभी लोग अपने चहेते एवं मृदुभाषी एसडीओ से मुलाकात करने के लिए उतावले दिखे। सड़क उद्घाटन के पूर्व नगर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,सभी वार्ड पार्षद  सहित अन्य गण्यमान लोगों के द्वारा उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया है। उद्घाटन के बाद उन्होंने सिद्ध पीठ के नाम से सुविख्यात जलपा भवानी का भी दर्शन पूजा कर मंगल कामना किया है। 

बक्सर सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र ने कहा कि अरेराज की धरती स्नेह व प्रेम की धरती है और यहां से मुझे काफी लगाव है। इसके चलते ही मुझे यहां आने पर इतना स्नेह प्रेम लोगों का मिला है। मौके पर अरेराज बीडीओ अमित कुमार पांडेय, बीडीओ मनोरंजन पान्डेय, वरीय नेता जयप्रकाश पांडेय,पूर्व जीप सदस्य कृष्णकांत मिश्रा,शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा,भाजपा नेता पवन राज,पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू दुबे,दिनेश पांडेय, ज्योति शंकर गिरी,उप मुख्य पार्षद अहमद आजाद अली,वार्ड पार्षद रामनरायन प्रशाद, हरिनंदन कुमार,छोटू कुमार,अवनिश कुमार,प्रमोद महतो,प्रमोद कुमार मिश्रा,अवध तिवारी,राजद नेता राजेश पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News