बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शारदीय नवरात्र आज से शुरू, नवादा में कलश यात्रा में 5 फीट लंबी लोहे की छड़ जीभ में डालकर निकले श्रद्धालु

शारदीय नवरात्र आज से शुरू, नवादा में कलश यात्रा में 5 फीट लंबी लोहे की छड़ जीभ में डालकर निकले श्रद्धालु

नवादा. शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया है। कलश स्थापना के साथ श्रद्धालु मां की आराधना में जुट गए हैं। इसी क्रम में नवादा सदर प्रखंड के कादिरगंज से एक श्रद्धालु की अलग तस्वीर निकल कर सामने आई है। यहां श्रद्धालु मुसाफिर चौधरी अपने जीभ में लोहे की 5 फीट लंबी छड़ घुसाकर मां की आराधना कर रहे हैं।

कलश यात्रा में मुसाफिर चौधरी जीभ में लोहे की छड़ डालकर चल रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी। मुसाफिर चौधरी ने बताया कि करीब 15 वर्षों से लगातार शारदीय नवरात्र में अपने जीभ में लोहे की छड़ घोपकर मां की आराधना करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा में हमें अटूट विश्वास है, जिसको लेकर प्रतिवर्ष ऐसा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को जगाना ही हमारा प्रयास है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मुसाफिर चौधरी की मां दुर्गा के प्रति सच्ची आस्था से ग्रामीण भी प्रभावित हैं। हालांकि वे काफी निर्धन परिवार से आते हैं, लेकिन मां के प्रति उनकी सच्ची आस्था देखते बनता है।


Suggested News