बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठ को लेकर रेलवे की खास तैयारी, नई गाड़ियों समेत यात्रियों की सुविधा के विशेष इंतजाम

छठ को लेकर रेलवे की खास तैयारी, नई गाड़ियों समेत यात्रियों की सुविधा के विशेष इंतजाम

NEWS4NATION DESK : छठ पर्व पर प्रदेश में रहने वाले खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अपने घर आते है। इस दौरान देश भर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है। सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर दिन क़रीब छः लाख लोग आते हैं। 

सवा दो लाख अतिरिक्त करेंगे सफर

इस साल भी अनुमान के अनुसार छठ पर क़रीब सवा दो लाख अतिरिक्त यात्री बिहार और पूर्वी प्रदेशों का सफ़र करेंगे। दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर इसके लिए रेलवे की ओर से क्राउड मैनेजमेंट के विशेष इंतजाम किए गए हैं। रेलवे पुलिस फ़ोर्स, होमगार्ड के अलावा स्काउट गाइड भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए तैनात किए गए हैं।
 इस वक़्त सिर्फ़ वो यात्री ही स्टेशन के भीतर जा सकते हैं जिनकी गाड़ी का समय होने वाला हो। बाक़ी यात्रियों के लिए स्टेशन के बाहर टेंट और दरी आदि के इंतजाम किए गए हैं।
 जनरल टिकट के लिए अलग काउंटर
 
जनरल टिकट के लिए स्टेशन के बाहर ही अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं। एक काउंटर पर किसी विशेष शहर के टिकट ही दिए जा रहे हैं। 

चेंज पैसे के लिए एक्सचेंज काउंटर

फ़ुटकर पैसे की समस्या से निपटने के लिए यात्रियों के लिए चिल्लर एक्सचेंज काउंटर भी खोला गया है। पूर्वी प्रदेशों के लिए आठ से दस गाड़ियां प्रतिदिन चलाई जा रही है। वहीं छठ को लेकर पूर्वी प्रदेशों के लिए इस सीज़न में 90 रिज़र्व गाड़ियों समेत  कुल 120 जोड़ी ट्रेने चल रही हैं। 

Suggested News