बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, तीन सीटों पर खिला कमल, कांग्रेस को कहीं नहीं मिली सफलता

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, तीन सीटों पर खिला कमल, कांग्रेस को कहीं नहीं मिली सफलता

पटना.  देश के छह राज्यों के सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव का रिजल्ट रविवार को आया. बीजेपी ने आदमपुर, गोला गोकरनाथ और गोपालगंज में जीत हासिल किया है। वहीं, राजद ने मोकामा सीट अपने कब्जे में किया है। महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व सीट पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की प्रत्याशी ऋतुजा रमेश लटके जीत गईं हैं।

गोपालगंज (बिहार)- बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी जीत गईं, मार्जिन- 1794, राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता हारे

मोकामा (बिहार)- राजद प्रत्याशी नीलम देवी जीत गईं, मार्जिन- 16741, बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी हारीं

आदमपुर (हरियाणा)- भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते, मार्जिन- 15740, कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश हारे

अंधेरी पूर्व (महाराष्ट्र)- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की ऋतुजा रमेश लटके आगे, मार्जिन- 64959, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी पीछे

धामनगर (ओडिशा)- भाजपा के सूर्यवंशी सूरज आगे, मार्जिन- 6755, बीजू जनता दल प्रत्याशी अबंति दास पीछे

गोला गोकर्णनाथ (उत्तर प्रदेश)- भाजपा के अमन गिरी आगे, मार्जिन- 34298, समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी पीछे

मुनुगोडे़ (तेलंगाना)- टीआरएस प्रत्याशी कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी आगे, मार्जिन- 3100, भाजपा के कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी पीछे

Suggested News