बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी पटना से छात्र लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

राजधानी पटना से छात्र लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके से समीर टंडन उर्फ गोल्डी 3 मई की शाम से लापता है। वो शाम 7 बजे घर से मैगी लेने बाजार गया था लेकिन फिर लौटकर घर वापस नहीं आया। पिता सूरज कुमार ने बताया कि हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सारे नाते-रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां खोजबीन कर लेने के बाद जब समीर नहीं मिला तब थकहारकर घरवालों ने कदमकुआं थाना में समीर की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। समीर लोयला हाईस्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ता है। उसकी उम्र 15 साल है। मूल रूप से समीर का परिवार पटना जिला के खुसरूपुर का रहनेवाला है लेकिन वर्तमान में वो लोग कदमकुआं थाना के राजेंद्रनगर, रोड नंबर 2 स्थित चिंतामणि कोठी में रहते हैं। 

STUDENT-MISSING-FROM-PATNA2.jpg

समीर के पिता सूरज की माने तो उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उनके बेटे की किसी से दुश्मनी है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है। अनहोनी की आशंका से घरवाले डरे हुए हैं। मोबाइल की घंटी बजते ही वो लोग सिहर उठते हैं कि क्या पता किसका मोबाइल होगा ? इधर, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस समीर के दोस्तों व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि समीर की संगति कैसे लड़कों के साथ थी ? क्या घर के बाहर कोई उसका इंतजार कर रहा था ? हालांकि अभी तक घरवालों के पास फिरौती या किडनैपिंग से जुड़ा कोई कॉल नहीं आया है।    

Suggested News