बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनुअल डे पर कार्मेल हाई स्कूल की छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हुए टीचर और पैरेंट्स

एनुअल डे पर कार्मेल हाई स्कूल की छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हुए टीचर और पैरेंट्स

PATNA : शिक्षा वह चिंगारी है, जो दिमाग को रोशन करती है। युवाओं के मन को रोशन करती है। इसी  विषय पर शनिवार को  कार्मेल हाई स्कूल प्राइमरी ब्लाक कक्षा 'चौथी' की छात्राओं ने अपने प्रदर्शन किया। इसमें महिला सशक्तिकरण, पानी बचाने, जल-जीवन हरियाली, नृत्य, योगा कर बच्चों ने सभी अभिभावकों व शिक्षकों का मन मोह लिया। 

बच्चों की प्रस्तुति पर सभी अभिभावकों ने खूब तालियां बजायी। बच्चों ने नाटय रूप में प्रस्तुत किया कि पानी को हम अगर नहीं बचायेंगे, तो आने वाले समय में हमें पानी नहीं मिलेगा। इसलिए हमें जल-जीवन हरियाली को बढ़ाना होगा। पेड़ को नहीं काटना होगा। ऐसी कई प्रस्त़ुति बच्चों ने की। 

बताते चलें की इस दौरान स्कूल की सैकडों छात्राएं मौजूद रही। उनके साथ मौजूद अभिभावकों ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में एक अच्छे नागरिक का विकास होता है। जिससे आगे चलकर वे बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। 

Suggested News