PATNA : कुमारस्वामी
के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा विरोधी नेताओं के जुटान ने प्रदेश के मुख्य विपक्षी
राजद के हौसले को बुलंद कर दिया है।

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौटे
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश
कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विपक्ष की गोलबंदी ने
यह साबित किया है कि 2019 में देश भाजपा मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष सत्ता
में आती है तो देश का पीएम कौन होगा यह सेकेंडरी मामला है। हमारी जबाबदेही लोकतंत्र और देश बचाने की है।

वहीं जदयू द्वारा विपक्ष की इस एकता को बेमेल बताए
जाने की बात का जबाब देते हुए कहा कि जदयू हमे यह नही बताये कि हम किसके साथ रहे
किसके साथ नही, हम नीतीश चाचा जैसे पलटीमार नही है। तेजस्वी ने कहा कि मुझे पूरा
भरोसा चुनाव में जनता चाचा नीतीश कुमार और
बीजेपी को सबक सिखाएगी।

सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिद्दांतो की बात करते है तो वे बताएं कि जोकीहाट में उनकी पार्टी ने
हत्या और बलात्कार के आरोपी को कैसे उम्मीदवार बनाया। आज वे एक ऐसे शख्स के लिए
वोट मांगने कैसे गये है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जोकीहाट उपचुनाव में जदयू
को जनता सबक सिखाएगी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए
तेजस्वी ने कहा कि रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जबकि
इंटरनेशनल मार्केट में तेल के दाम कम हो रहे है। सरकार तेल की कीमत पर लगाम लगाने
को की प्रयास नहीं कर रही है, ऐसा लगता है जल्द ही कीमत में शतक लगने वाला है। तेजस्वी ने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि कर्नाटक चुनाव के बाद ही पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ाया गया।

पीएम मोदी द्वारा क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेश चैलेंज को स्वीकार
किए जाने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी को मैं बेरिजगारो को रोजगार,किसानो
की जिंदगी सुधारने. देश मे अमन चैन लाने की जो जिम्मेवारी जनता ने उन्हें दी है
उसे पूरा करने का चैलेंज करता हूं। पीएम उनकी इन चुनौतियों को स्वीकार करें।