बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हाजत में बंद युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस वजह जानने में जुटी

हाजत में बंद युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस वजह जानने में जुटी

पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिगोड़ी थाना की पुलिस द्वारा शराब के एक वांछित मामले में गिरफ्तार आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में थाने की हाजत में अचानक गिरकर बेहोश हो जाने के बाद पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद उसकी मौत बीती रात होने की सनसनी खेज मामला प्रकाश में आ रहा है. परिजनों जमकर हंगामा भी किया,पालीगंज डीएसपी ने इसकी पुष्टि करते   हुए कहा की गिरफ्तार युवक शराब और स्मैक का निरंतर सेवन करता था, काफ़ी कमजोर हो चूका था,जिसके कारण खाने के उपरांत पानी पीने के बाद अचानक बेहोश होकर थाने हाजत में गिर गया था,जिसे पुलिस ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था जिसकी मौत बीती रात ईलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो चुकी हैं, पुलिस इस घटना की जाँच में जुटी हैं.

  मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिगोड़ी थाने के  पुलिस ने बीते 21 नवंबर को शराब के वांछित एक मामले की आरोपी को महाराजगंज गांव से अखिलेश कुमार के पुत्र  28 वर्षीय एक युवक नागेंद्र कुमार  को गिरफ्तार किया था, उसी दिन उसे पुलिस ने रिमांड में न्यायालय भेजा था लेकिन किसी कारणवश उसे जेल नहीं भेजा जा सका था जिसके कारण पुलिस ने फिर उसे वापस थाना लाया था, 22 नवंबर को रात करीब 8:30 बजे के आसपास गिरफ्तार युवक हिरासत में खाना खाने के उपरांत पानी पिने के बाद वह अचानक बेहोश हो कर गिर गया, जिसे पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए  पालीगंज PHC अस्पताल में भर्ती किया था , वहां पर स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH अस्पताल में भेज दिया, लेकिन वहां स्थिति और उसकी बेहतर  होने के बजाय और बिगड़ती गई, उसकी तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच से हटा कर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया, जहां उसकी बीती कल 25 नवंबर को मौत हो गई, वहीं इस घटना के बाद आक्रोषित परिजनों ने  उस नर्सिंग होम के पास जमकर हंगामा भी किया, वही इस घटना से इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई हैं, दबी जुबान से पुलिस द्वारा युवक पर रिमांड के दौरान मारपीट के बाद यह स्थित उतपन्न हुई हो यह एक परिजन ने आरोप लगाया हैं , लेकिन यह तो अब जाँच के बाद पता चल पायेगा आखिर क्या मामला हैं, पुलिस एक बयान जारी करते हुए बताया की आरोपी युवक नागेंद्र कुमार पहले से ही निरंतर शराब और स्मैक का सेवन करते आ रहा था जिसके वजह से उसकी यह तबियत दिन प्रति दिन खराब होते जा रही थी जिसका परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गई.

 वहीं दूसरी ओर इस मामले की तूल पकड़ते देख पुलिस ने अपने बचाव में आते हुए आगे आकर अपना पक्ष रखा हैं,पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने आज सुबह थाने की Cctv फुटेज के साथ मिडिया को एक बयान जारी करते हुए पत्रकारों से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सिगोड़ी थाने की पुलिस ने महाराजगंज गांव से एक शराब के वांक्षित आरोपी युवक 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने अपने रिमांड में जेल भेजनें के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के लिए उसे पटना ले गया था किसी कारणवश  उसे जेल नहीं भेजा जा सका था, जिसके कारण पुलिस उसे फिर वापस थाने लाया, जिसकी 22 तारीख को रात करीब 8:30 बजे पुलिस हाजत में  खाना खाने के उपरांत पानी पीने के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर गया, पुलिस उसे तत्काल  इलाज के लिए पालीगंज PHC अस्पताल में भर्ती किया, डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया, PMCH अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी और तबीयत अचानक खराब हो गई, यह देख उसके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए  पटना के ही एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती किया,जिसकी भीति 25 नवंबर की बीती रात अस्पताल में ही इलाज के दौरान मौत हो गई, डीएसपी के अनुसार उसके परिजनों ने भी पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर यह बताया कि नागेंद्र कुमार पहले से ही वह निरंतर शराब और स्मैक का सेवन करते आ रहा था, जिसकी कई बार तबीयत खराब हो चुकी थी कई बार वहां बेहोश होकर गिर पड़ता था, उसकी स्थिति शराब और स्मैक  की वजह से काफी खराब हो चुकी थी, जिसका परिणाम  स्वरूप उसकी मौत सामने आया.

   डीएसपी प्रीतम कुमार ने विस्तृत रूप से बताते हुए कहा की पुलिस इस मामले की जांच सभी बिन्दुओ पर गहन रूप से कर रही है. पुलिस थाने की सीसीटीवी कैमरे की भी जाँच कर रही हैं, उसमें कोई बात सामने नहीं आई हैं,अगर कोई भी दोषी होगा, उसपर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Suggested News