शिक्षक नेता आनंद पुष्कर ने शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस.सिद्धार्थ से की मुलाकात, प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों को की प्रधानाध्यापक प्राधिकृत करने की मांग

शिक्षक नेता आनंद पुष्कर ने शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस.सिद्ध

PATNA : आज सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से मिलकर राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों को समानता का अवसर प्रदान करते हुए उन्हें प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राधिकृत करने हेतु आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि आज़ शारीरिक शिक्षकों को सरकार के स्तर पर आक्सीजन देने की आवश्यकता है ताकि इनमें जीवंतता बरकरार रहे और विद्यालयों में वे अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सकें। सम्पूर्ण बिहार में भारतीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में शारीरिक शिक्षकों सदैव से काफी योगदान रहा है। सरकार द्वारा उन्हें समानता का अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है, ताकि "स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन बसता है" की हमारी सांस्कृतिक विरासत अक्षुण्ण रहे एवं हमारी पहचान बरकरार रहे। 

अपर मुख्य सचिव ने आनंद पुष्कर के द्वारा उठाए गए शारीरिक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राधिकृत करने के मुद्दे को साकारात्मक रुप में लिया और फौरन निदेशक माध्यमिक शिक्षा सह शिक्षा सचिव वैद्यनाथ प्रसाद को उक्त मामले की संजीदगी को भांपते हुए सार्थक निर्णय लेने हेतु पहल करने का निर्देश दिया। उम्मीद है सरकार इस मामले पर जल्द ही ठोस निर्णय लेगी।

वहीँ शारीरिक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राधिकृत करने के मुद्दे को संजीदगी के साथ उठाए जाने के लिए सभी ने आनंद पुष्कर को धन्यवाद ज्ञापित किया है और आभार व्यक्त किया है। जल्द ही शिक्षकों को इस संबंध में खुशखबरी मिल सकती है।