बिहार BJP के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम चुनाव प्रचार के लिए गई असम, प्रदेश अध्यक्ष ने किया रवाना

PATNA: असम विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की वापसी हो इसको लेकर नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर बिहार बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी असम चुनाव में लगी है. भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक टीम चुनाव प्रचार को लेकर आज असम के लिए रवाना हुई है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय से कार्यकर्ताओं को असम के लिए रवाना किया. बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मौके पर संगठन सह महामंत्री शिवनारायण, संजय राय मौजूद थे. टीम में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी सह बेतिया के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, कौशल विद्यार्थी, राणा प्रताप सिंह, रंजन कुमार तिवारी, अनिल मिश्रा, पारसनाथ, विश्वजीत जी, चुनमुन वर्मा, राजेश कुमार, शरद चंद्र संतोष, राजीव कुमार, दुर्गेश चौबे, राजदेव यादव, मुकेश मौर्य और सुनील कुमार सिंह शामिल हैं.