बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया 'कोरोना',कहा-दोनों अदृश्य होकर जान से खेल रहे....

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया 'कोरोना',कहा-दोनों अदृश्य होकर जान से खेल रहे....

PATNA: बिहार में कोरोना संकट में क्राइम को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है।गोपालगंज कांड़ को लेकर तेजस्वी यादव के मुखर होने के बाद सत्ताधारी पार्टी जेडीयू  नेता प्रतिपक्ष को लालू-राबड़ी राज की याद ताजा करा रही है।वहीं तेजस्वी यादव की तरफ से भी नीतीश सरकार पर गंभीर वार किये जा रहे हैं।अब तो नीतीश राज को कोरोना से तुलना की गई है।

तेजस्वी यादव ने आज सुबह-सुबह ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बड़ा राजनीतिक वार किया है।तेजस्वी यादव ने बिहार की सरकार को कोरोना की संज्ञा दे दी है।तेजस्वी ने कहा कि इस मानवीय संकट के समय, बिहार में शासन और कोरोना वायरस में एक अजीब समानता है।वे दोनों अदृश्य, खतरनाक हैं और लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की सरकार में लोग सुरक्षित नहीं है।सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंड़े जब जिसे चाह रहे मौत के घाट उतार दे रहे हैं।ऐसे में बिहार की सरकार कोरोना की तरह खतरनाक हो गई है।दोनों अदृश्य होकर जान से खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें--- बिहार में कोरोना के मिले 111 नए पॉजिटिव केस,संख्या पहुंच गई 3676

ये भी पढ़ें---बेगूसराय वालों ने जीत लिया मिजोरम के मुख्यमंत्री का दिल, कहा- भले के साथ भला हीं होता है


Suggested News