बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश के जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका पर दिए बयान पर बढ़ी तल्खी....राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भिड़ गईं

नीतीश के  जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका  पर दिए बयान पर बढ़ी तल्खी....राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भिड़ गईं

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मंगलवार को सदन मे शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका  पर सदन में बोला तो  बिहार से लेकर दिल्ली तक हंगामा खड़ा हो गया. नीतीश कुमार ने कहा कि शादी के बाद पुरुष अपनी पत्‍नी को यौन संबंध स्थापित करने के लिए कहते हैं, लेकिन जैसा कि हमने बिहार में महिलाओं को शिक्षित किया है, वे अपने पतियों को सही समय पर ऐसा करने से रोकने के लिए कहती हैं. इसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है.नीतीश के बयान की राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ी आलोचना की है.  राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि "एनसीडब्ल्यू इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से सीएम नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती है. विधानसभा में उनकी अशोभनीय टिप्पणी अपमानजनक है." एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उस गरिमा और सम्मान के लिए जिसकी हर महिला हकदार है. उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है. अगर कोई नेता लोकतंत्र में इतनी खुलेआम ऐसी टिप्पणियां कर सकता है, तो कोई केवल कल्पना कर सकता है कि राज्य कितना भयावह होगा उनके नेतृत्व में. हम इस तरह के व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और जवाबदेही की मांग करते हैं."रेखा शर्मा ने कहा था कि ''अच्छा होगा कि  महिला हितों के चैंपियन प्रियंका चतुर्वेदी, प्रियंका गांधी वाड्रा, बरखा दत्ता, आतिशी और उनके मित्र नीतीश कुमार के इस बयान की निंदा करें और उनसे माफी की मांग करें.'' 

वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी  ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ''राजनीति से प्रेरित मैडम मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी ऐसी भाषा की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं जो अपमानजनक है. चाहे मेरी राजनीति कुछ भी हो. बयान भले ही किसी सहयोगी के द्वारा क्यों नहीं दिया गया हो. मुझे यह भी यकीन है कि मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार अपने शब्दों के इस्तेमाल पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे. जहां तक मुझे याद है जब भी हमने आपसे महिलाओं के लिए खड़े होने की उम्मीद की तो आपने चुप्पी साथ ली. एनसीडब्ल्यू की चीफ के रूप में अपनी कुर्सी के लिए एक बड़ा नुकसान किया.'' 

इस पर  राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर करारा हमला करते हुुए  लिखा है कि 'प्रियंका जी, क्या आपको याद है कि आपने एक ऐसे नेता के खिलाफ कुछ भी करने में असमर्थता दिखाई थी जो एक समय आपकी पार्टी में था. मैंने आपको उसके खिलाफ सभी सबूत भी दिखाए थे. याद है?'' 

Suggested News