बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के गीता भवन में हुई वीणावादिनी की सांस्कृतिक आराधना, नृत्य और संगीत से भाव विभोर हुए दर्शक

पटना के गीता भवन में हुई वीणावादिनी की सांस्कृतिक आराधना, नृत्य और संगीत से भाव विभोर हुए दर्शक

PATNA :  वसंत पंचमी पर बुधवार को गीता भवन की ओर से मां शारदे की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ हुई। बंगाली समाज के नेतृत्व में हुए आयोजन में गीता भवन के कला साधकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। सुबह में पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 

शास्त्रीय, उप शास्त्रीय नृत्य के साथ गायन- वादन ने श्रोताओं व दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। आयोजन में प्रोवास राय, ममता दास शर्मा, देबप्रिया घोष, अशोक कुमार तालपात्रा की भूमिका उल्लेखनीय रही। 

रामचंद्र गोल्डर और संगीता कुट्टी के निर्देशन में समीक्षा, वासवी, आराध्या, संगीता, विद्या, सुष्मिता, पल्लवी आदि ने भरतनाट्यम की सराहनीय प्रस्तुति दी। गीता भवन वस्तुतः रवींद्र परिषद की एक इकाई है, जो शिक्षा-दीक्षा के अपने प्रयास से कला-संस्कृति को आगे बढ़ा रहा और पीढ़ियों को पुरखों की इस अनुपम थाती का हस्तांतरण कर रहा है।

Suggested News