शिक्षा विभाग ने दिया था स्कूल के बेकार सामानों को हटाने का निर्देश, यहां प्रधानध्यापक और शिक्षकों ने गायब कर दिया सारा कीमती सामान, लगा चोरी का आरोप

BHAGALPUR : बिहार में जहां अपर मुख्य सचिव के के पाठक विद्यालय कि दशा और दिशा को सुधारने में रात दिन एक करके लगे हुए रहते है. दूसरी तरफ उनके ही प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहयोगी शिक्षक के सहयोग से विद्यालय के सारी कीमती सामान सहित कबाड़ को गायब करने में लगे हुए हैं। क्या इसी तरह विद्यालय का सुधार होगा।
एक ऐसा ही मामला भागलपुर जिला के गोपालपुर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर से प्रकाश में आया है.जहां बीते दिनों विद्यालय के कई कीमती सामान सहित कबाड़ के गायब होने के मामला प्रकाश में आया है. कि अचानक वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों का नजर इस पर पड़ा तो ग्रामीण वहां आए और सारी बात की जानकारी लेने लगे तोह मजूद शिक्षक ने बताया कि यह कबाड़ हो गया है. इसका डाक किया गया था. लेकिन कोई पिछले दिनों डाक में नहीं आया तो आज इसको हटा रहे हैं।
बता दें कि यह विद्यालय बहुत पुराना है. जिसमें बहुत सारे कीमती लकड़ी सहित बहुमूल्य वस्तुएं थी सारी वस्तुएं धीरे-धीरे यहां के गायब होने कि बात कहा. मौजूद ग्रामीण नितेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ गुलाब जी के द्वारा बताया गया कि यहां लगातार प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के मिली भगत से लगातार यहां के सामानों का चोरी किया गया है जब हम लोग पकड़ लेते हैं तो कहता है इसको बेच रहे हैं यह कबार हो गया है।
इसी को देखते हुए जब रसोईया रूम जाते हैं वहां गैस पर खाना बनने की वजह चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था. जबकि सरकार लगातार दिशा निर्देश देते हुए गैस पर ही खाना बनाने को निर्देशित करते हैं उसके बाद भी सरकारी कर्मी सरकार की ही बात को नहीं मानते हैं। हम आपको बता दे कि यहां के डीडीओ निर्भय कुमार झा का विवादों से पुराना नाता रहा है. इसके पूर्व भी यहां के प्रभारी गोसाईगांव मध्य विद्यालय में भी यह विवादों में ही रहे हैं