DESK. केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी. जहाँ एक ओर आम उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 200 रुपए की कटौती की गई है, वहीं उज्ज्वल योजना पर भी बड़ी राहत दी गई है.
उज्ज्वल योजना वाले सिलेंडरों के दाम में 400 रुपए की कमी की गई है. उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इस स्कीम को 1 मई 2016 को लॉन्च किया गया था.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है. उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
केंद्र सरकर के इस निर्णय को अगले साल के लोकसभा चुनाव के पहले एक बड़े दांव के तौर पर देखा जा रहा है.