बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराबबंदी पर गरम है सदन...वेल में पहुंचे, विस अध्यक्ष बोले- सत्ता पक्ष-विपक्ष की सहमति हो तो अलग से चर्चा

शराबबंदी पर गरम है सदन...वेल में पहुंचे, विस अध्यक्ष बोले- सत्ता पक्ष-विपक्ष की सहमति हो तो अलग से चर्चा

PATNA: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। विस में शराबबंदी फेल होने को लेकर विपक्षी राजद ने सवाल खड़ा किया । राजद विधायकों ने कहा कि मीडिया में यह खबर चल रही है कि बिहार में समानांतर शराब की सप्लाई हो रही। यह कहकर राजद के सारे सदस्य खड़े हो गये और हंगामा करने लगे। राजद विधायकों ने शराब के धंधे में संलिप्त थानेदार और एसपी को बर्खास्त करने की मांग किया। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि कोई विधायक बता दे कि बिहार में हर जगह शराब नहीं मिल रही ....। इसलिए मुख्यमंत्री शराब को बैन नहीं बल्कि शराब बिक्री को खुलवायें और तीन गुणे दाम पर बिक्री करवायें। इससे राजस्व भी मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह सवाल सुनने पर भड़क जाते हैं। लेकिन हकीकत यही है कि हर जगह शराब की सप्लाई हो रही और सिर्फ नुकसान बिहार का हो रहा। वहीं,शराबबंदी को लेकर राजद सदस्यों द्वारा हंगामा किये जाने पर विस अध्यक्ष ने कहा कि अगर सत्ता पक्ष और विपक्ष चाहे तो अलग से चर्चा संभव है। राजद सदस्य प्रश्न काल में हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए।हंगामे के बीच प्रश्ननकाल चलते रहा


विस अध्यक्ष बोले-सत्ता पक्ष-विपक्ष चाहे तो अलग से चर्चा संभव

वहीं,विपक्ष के इस सवाल पर बोलते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार ने तो अब तक नहीं कहा कि एक बोतल शराब नहीं बिक रही। हमने तो यह दावा किया है कि शराब पर सख्ती जारी रहेगी। आप लोग बताइए कि आईपीसी की धारा होने के बाद अपराध खत्म हो गया? विपक्ष के हंगामा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी सख्ती से लागू रहे इस पर अगर सत्ता पक्ष और विपक्ष चाहे तो अलग से इस पर चर्चा कराई जा सकती है। विस अध्यक्ष के इस प्रस्ताव पर विपक्ष ने सहमति जताया।

राजद विधायक ललित यादव ने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले यह सवाल उठाया।उन्होंने मांग किया कि सदन स्थगित किया जाये। राजद सदस्य नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे। विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा लगातार राजद सदस्यों को शांत कराने में जुटे रहे। विस अध्यक्ष ने सदन में कहा कि आपलोगों का सवाल काफी महत्वपूर्ण है औप की बात सुनेंगे। आपलोगों ने कहा है कि शराब सरकार बिकवा रही। 


Suggested News