80 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, अपनी मेहनत को बर्बाद होता देखते रह गए किसान

DEHRI : खबर रोहतास जिला से है। जहां अकोढ़ीगोला के ईसरा तथा चाप गांव के बीच लगभग 80 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारण का पता नही चला है।

 बता दें कि गेहूं की फसल पूरी तरह से पक गई है एवं पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैल रहा है। तेज गर्मी, धूप और तापमान के बढ़ जाने के कारण आग आसानी से लग जाती है।

 किसान अपने अपने गेहूं की कटनी में लगे हैं। लेकिन अभी भी बहुत से खेत में कटनी बाकी है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार गेहूं का खेत धू धू कर जल रहा है। बाद में स्थानीय लोग तथा दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। यह तस्वीर अकोढ़ीगोला के ईसरा तथा चाप गांव के पास की हैं।

Nsmch
NIHER