साइकिल का पंक्चर बनानेवाले युवक को पीट-पीटकर मार डाला, दोस्तों के साथ हुए विवाद को बताया जा रहा है कारण

BAGHA : दोस्तों के साथ हुए विवाद की कीमत युवक को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। बताया गया दोस्तों ने ही उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड चार रतन पुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय रियाज अंसारी के रूप में की गई है। वह पंक्चर की दुकान पर काम करता था।
बताया गया कि रविवार की रात वह दुकान से काम समाप्त कर घर वापस जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने उस रास्ते में पकड़ लिया। चर्चा है कि उसे बंधक बना लिया गया। उसके बाद उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिसकी सूचना किसी ने स्वजन को दी। स्वजन उसे लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ एम काजिम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।मृतक के पिता ने हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर ही लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।