छपरा का गंगा सिंह कॉलेज बना अखाड़ा, बीएड परीक्षा के दौरान प्रिसिपल और शिक्षकों के बीच हुई मारपीट, पढ़िए पूरी खबर

CHAPRA : गंगा सिंह कॉलेज छपरा के प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताते चलें की इस कॉलेज में बी.एड की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान शिक्षक डॉ कमाल अहमद ने कहा कि विक्षण का कार्य शिक्षक करते हैं आप कर्मचारी से क्यों करवा रहे हैं।
अगर आपको कर्मचारी से ही विक्षण का कार्य करवाना है तो मेरे रूम में मत करवाइए। मेरे रूम में किसी शिक्षक को ही भेजिए। इसी बात को लेकर प्रिंसिपल सह केंद्र अधीक्षक शिक्षक के साथ मारपीट करने लगे।
हालाँकि इस घटना का वहां खड़े कर्मचारियों ने वीडियो बना लिया है जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उधर सभी शिक्षक परीक्षा समाप्त होने के बाद कुलपति के पास गए है। अब निर्णय कुलपति को करना है।
उधर परीक्षा ख़त्म होने के बाद कॉलेज से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा की उन्हें भारी हो-हंगामें की आवाज सुनाई दे रही थी। जिससे उनका परीक्षा देना मुश्किल हो रहा था। किनके बीच मारपीट की घटना हुई है। इसकी जानकारी नहीं है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट