मुजफ्फरपुर - यूपी में एक तरफ़ भेड़ियों का आतंक है तो दुसरी तरफ अब बिहार के मुजफ्फरपुर में जंगली जानवरों का आतंक लगातर ज़ारी है जिसके बाद कई गावों के लोगो के बीच दहशत का माहौल है . दहशत इतनी की लोगो ने अपने बच्चों को घर के अंदर बंद कर दिया है और खुद हाथ में लाठी लेकर अपने परिवार और बच्चों के सुरक्षा के लिए जानवर की तलाश में लगे हैं.
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम भी लगातार चौकसी कर रही है. बीते तीन दिनों से लगातार मुजफ्फरपुर के अलग-अलग पंचायत में जंगली जानवरों का कहर जारी है और इतना ही नहीं जंगली जानवर एक के बाद एक लगातार बच्चे बूढ़े जवान सभी पर हमला करते हुए उन्हें जख्मी कर दे रहे हैं जिसके बाद लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार तीन दिनों मे जंगली जानवरों ने अलग अलग गांवो के दो दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया है.पूरे घटना क्रम के बाद News4Nation की टीम भी जंगली जानवरों के संभावित ठिकानों की तालाश में निकली और जानने की कोशिश की की वह कौन सा जंगली जानवर है जो लोगों पर इस तरह से हमला कर उन्हे बुरी तरह ज़ख्मी कर दे रहा है तो काफ़ी देर भटकने के बाद आखिर वह जंगली जानवर News4Nation के कैमरे में कैद हो गया.
वही अब हमलावर जानवर की तस्वीर सामने आने के बाद वन विभाग की टीम भी लगातार उस जानवर का रेस्क्यू करने में लग गई है. मामले को लेकर पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया हमलावर जानवर की पहचान हो गई है लगातर उस जानवर को रेस्क्यू करने के लिए टीम प्रयासरत हैं जल्द ही उसको रेस्क्यूकर लिया जायेगा.
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा