बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जो संसद भवन को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं वे देश को क्या ही सुरक्षित रख पाएँगे? मोदी सरकार को लालू यादव की राजद ने घेरा

 जो संसद भवन को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं वे देश को क्या ही सुरक्षित रख पाएँगे? मोदी सरकार को लालू यादव की राजद ने घेरा

पटना. लोकसभा में सुरक्षा चूक के मामले में लालू यादव की पार्टी राजद ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए राजद ने सवाल किया है कि आखिर भाजपा के राज में भी संसद की सुरक्षा का संकट क्यों खड़ा हो जाता है. इसे लेकर राजद की ओर से सोशल मीडिया पर कई प्रकार के सवाल दागे गए हैं. राजद ने कहा है कि ‘भाजपा के सरकार में रहते ही संसद की सुरक्षा संकट में क्यों आ जाती है? जो संसद भवन को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं वे देश को क्या ही सुरक्षित रख पाएँगे?’ 

राजद ने एक दिन पहले भी जब लोकसभा में सुरक्षा चूक हुई तो संसद की सुरक्षा के केंद्र सरकार की ओर से किए गए दावों पर मोदी सरकार को घेरा था. राजद ने कहा था ‘याद है ना नए संसद भवन की 'आवश्यकता', भविष्य को लेकर 'दूरदर्शिता' और अत्याधुनिक 'सुरक्षा उपायों' को लेकर कैसे कैसे कसीदे पढ़े गए थे!’ अब एक बार फिर से राजद ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. 

दरअसल, 13 दिसम्बर 2001 को जब संसद पर आतंकी हमला हुआ था उस समय भी देश में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार थी. यानी भाजपा सरकार में थी. अब उस घटना के 22 वर्ष बाद फिर से 13 दिसम्बर को ही लोकसभा में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया तो केंद्र में भाजपा की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. राजद ने इसी को संदर्भित करते हुए सवाल किया है कि आखिर क्या वजह है जब भी भाजपा की सरकार होती है तो संसद की सुरक्षा संकट में आ जाती है. राजद ने तंज किया है कि जो संसद भवन को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं वे देश को क्या ही सुरक्षित रख पाएँगे?’ 

इस बीच, लोकसभा में हुई घटना के बाद गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना पर लोकसभा में बोलते हुए कहा भविष्य में सभी सांसदों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है कि किसी ऐसे व्यक्ति को पास नहीं दिया जाए जो संसद में घुस अराजकता फैल सकता हो.

Editor's Picks