बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कर्नाटक में हथियार तस्करी करने वाले तीन आरोपी मुंगेर से गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ और कर्नाटक पुलिस ने की कार्रवाई

कर्नाटक में हथियार तस्करी करने वाले तीन आरोपी मुंगेर से गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ और कर्नाटक पुलिस ने की कार्रवाई

पटना. हथियार तस्करों के बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर मुंगेर से हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुगेर के मोहम्मद आलम, मोहम्मद चाँद और मोहम्मद आसिफ आलम को गिरफ्तार किया है. 

इन लोगों ने कर्नाटक के हावेरी में सीगांव थाना के मंजूनाथ उर्फ़ मलिक को हथियार की सप्लाई की थी. मंजूनाथ ने उसी हथियार से 19 अप्रैल को हावेरी के एक व्यवसायी बसंत कुमार पर गोली चलाई थी. कर्नाटक पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि मंजूनाथ को हथियार की आपूर्ति बिहार से हुई थी. हथियार तस्करों की पहचान मुंगेर के निवासियों के रूप में हुई. 

बिहार एसटीएफ और कर्नाटक पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. इन लोगों के खिलाफ हथियार तस्करी सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Suggested News