बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांधी मैदान में तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने किया शुभारंभ

गांधी मैदान में तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने किया शुभारंभ

PATNA : भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एमएसएमई-विकास कार्यालय, पटना द्वारा पटना के गाँधी मैदान में माननीय केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पी एम विश्वकर्मा के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात् केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पी एम विश्वकर्मा लाभार्थियों एवं स्थल धारकों को संबोधित किया एवं उनके स्टॉल पर जाकर उनकी क्षमता एवं सामर्थ्य का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने उनके समस्याओं का निदान हेतु उनके गृह स्थान पर ही तकनीकी एवं आर्थिक सहायता तथा बाजार उपलब्ध कराने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना का ढांचा तैयार करने का आश्वासन भी दिया। 

उद्घाटन के मौके पर एमएसएमई-विकास कार्यालय के प्रमुख सीएसएस राव, संयुक्त निदेशक, निखिल धनराज निप्पाणीकर, निदेशक, उद्योग विभाग,  शेखर आनंद, निदेशक, उद्योग विभाग आदि मौजूद थे। प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्य करने वाले परम्परागत कारीगार एवं शिल्पकार बंधुओं को तकनीकी, आर्थिक एवं विपणन के दृष्टिकोण से सुदृढ़ करना है। पी एम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 संकायों (बढ़ई, सुनार, गुड़िया एवं खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, मछली पकड़ने का जाल निर्माता, मालाकार, लोहार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), धोबी, राजमिस्त्री, मोची (चर्मकार) / जूता कारीगर, नाई दर्जी, ताला बनाने वाला, अस्त्रकार, हथौड़ा, टूल कीट निर्माता एवं टोकरी / चटाई/ झाडू निर्माता बुनकर) में काम करने वाले चयनित लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण के समय 3000/- मानदेय एवं 15000/- तक की टूल कीट तथा कुल तीन लाख रुपये (एक लाख रुपये एवं दो लाख रुपये) 5 प्रतिशत रियायत ब्याज दर पर ऋण के रूप में प्राप्त करेंगे। 

इस प्रदर्शनी में योजना से जुड़े विभिन्न कार्यालय जैसे बैंक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, जनसेवा केन्द्र आदि अपने विभाग की योजनाओं एवं प्रदत सुविधाओं की जानकारी विस्तार से साझा किए। जो भी इच्छुक पी एम विश्वकर्मा बंधु इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे जनसेवा केन्द्र स्टॉल पर अपना पंजीकरण करा सकते है।

Editor's Picks