बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में भी चक्रवाती तूफान ‘फानी’ का असर,पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण भारत जाने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द

बिहार में भी चक्रवाती तूफान ‘फानी’  का असर,पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण भारत जाने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द

PATNA:  चक्रवाती तुफान का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान ‘फानी’ की वजह से बिहार से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। यात्री सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से खुलकर दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली  6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

2 मई को पटना से एर्नाकुलम जाने वाली पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।1 और 6 मई को मुजफ्फरपुर से खुलकर यशवंतपुर जाने वाली मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

 इसके साथ ही 3 मई को भुवनेश्वर से खुलकर दिल्ली जाने वाली भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।जगन्नाथपुरी से आनंद बिहार जाने वाली पुरी-आनंद बिहार नीलांचल एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।जबकि 3 मई को पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तुफान को देखते हुए इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Suggested News