बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इसी माह शुरू होगी बथनाहा और नेपाल के विराटनगर के बीच ट्रेन सेवा, शुरू की गई तैयारी

इसी माह शुरू होगी बथनाहा और नेपाल के विराटनगर के बीच ट्रेन सेवा, शुरू की गई तैयारी

KATIHAR : कटिहार रेल मण्डल होते हुये भारत और नेपाल के बीच अप्रैल महीने से ट्रेन सेवा शुरू होने की चर्चा जोरों पर है। इसको लेकर रेलवे की तैयारी लगभग पूरा हो चुका है।  इस पर जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि भारत के बथनाहा और नेपाल के विराटनगर के बीच इंडो-नेपाल नई रेलखण्ड पर पहले मालगाड़ी और उसके बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिसका रेलवे बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन जारी होते ही अप्रैल माह से इंडो-नेपाल के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा

, उन्होंने बताया कि पहले चरण में बिहार के बथनाहा और नेपाल के विराटनगर यार्ड के बीच यह रेलसेवा शुरू किया जाएगा, जिसकी दूरी करीब साढ़े अट्ठारह किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि नेपाल के विराट नगर स्टेशन तक रेलवे लाइन निर्माण का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। इंडो-नेपाल के बीच ट्रेन सेवा के चालू होने से पड़ोसी देश नेपाल से भारत के रिश्ते और भी मजबूत होंगे।


Suggested News