पटना. नीतीश सरकार ने दो आईपीएस को सस्पेंड करने के बाद बड़े स्तर पर आईपीएस और आईएस अधिकारियों का तबादला किया है। बिहार सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। साथ ही 12 आईएएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है। इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। बता दें कि आज ही बिहार सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों सस्पेंड कर दिया है। आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार दया शंकार का निलंबन हुआ है।
साथ ही बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी मिली है। बिहार के पांच अनुमंडलों में पदस्थापित SDPO भी हटाये गए गये हैं। इनका DSP में पोस्टिंग हुई है। इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।