ट्रांसफर-पोस्टिंगः परिवहन विभाग में 4 जिलों के DTO बदले गए, निलंबन मुक्त हुए तीन MVI समेत 16 मोटर यान निरीक्षकों की पोस्टिंग, लिस्ट देखें....

पटनाः बिहार में आज कई विभागों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. परिवहन विभाग में भी चार जिलों के डीटीओ बदले गए हैं. वहीं, 16 मोटर यान निरीक्षकों की भी पोस्टिंग की गई है. तीन एमवीआई जो विभिन्न गंभीर आरोपों में निलंबित थे उन्हें विभाग ने हाल ही में निलंबन मुक्त किया था. उन तीनों को भी इस बार बेहतर जगह दिया गया है. जिन तीन एमवीआई का निलंबन तोड़ा गया था और पदस्थापन की प्रतिक्षा मे थे वे हैं... अनुप कुमार सिंह, राकेश रंजन और निशांत कुमार. इनमें राकेश रंजन को मुजफ्फरपुर का एमवीआई बनाया गया है. वहीं निशांत कुमार को भागलपुर और अनुप कुमार सिंह को प. चंपारण भेजा गया है.