ट्विंकल शर्मा की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, आरोपियों का किया पुतला दहन

PATNACITY : यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची गुड़िया (ट्विंकल शर्मा ) के साथ अमानवीय व्यवहार कर उसकी निर्मम हत्या से पूरे देश मे आक्रोश है. मासूम की हत्या के विरोध में शनिवार को महाकाल युवा संगठन और बजरंग सेना के तत्वाधान में विरोध मार्च निकाला गया.

 विरोध मार्च मालसलामी से शुरू हुआ और विभिन्न रास्तों से होता हुआ शहीद भगत सिंह चौक तक गया. यहाँ संगठन के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार बहसी दरिंदा जाहिद और असलम का पुतला फूंका. इस मौके पर उन्होंने दोनों आरोपियों को फांसी देने की मांग की. 

बजरंग सेना से कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे लोगों को ऑन द स्पॉट सजा दिया जाना चाहिए. इस तरह ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है. ऑन द स्पॉट सजा देने से अपराध करने वाले लोगों मे भय होगा और वे जघन्य अपराध करने से पहले सौ बार सोचेंगे. 

बताते चलें कि ट्विंकल शर्मा टप्पल कस्बे से 30 मई को गायब हो गयी थी. पुलिस को उसका क्षत विक्षत शव दो जून को उसके घर के निकट ही कूड़े के पास मिला था.

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट