बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों को दी सुविधा, गोरखपुर नरकटियागंज के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों को दी सुविधा, गोरखपुर नरकटियागंज के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

KUSHINAGAR : आम यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से नरकटियागंज के बीच 02 जोड़ी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 18.05 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 18.20 बजे, उन्नौला से 18.30 बजे, पिपराइच से 18.41 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 18.51 बजे, बोदरवार से 19.00 बजे, कप्तानगंज से 19.20 बजे, खुशहालनगर से 19.35 बजे, घुघली से 19.44 बजे, सिसवा बाजार से 20.00 बजे, गुरली रामगढ़वा से 20.10 बजे, खड्डा से 20.20 बजे, पनियहवा से 20.40 बजे, बाल्मिकीनगर रोड 21.08 बजे, अवसानी हाल्ट से 21.16 बजे, बगहा से 21.23 बजे, खरपोखरा से 21.35 बजे, भैरोगंज से 21.45 बजे, हरीनगर से 21.58 बजे तथा चमुआ से 22.12 बजे छूटकर नरकटियागंज 22.37 बजे पहुॅचेगी। 

वापसी यात्रा में 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन नरकटियागंज से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हरीनगर 00.04 बजे, भैरोगंज से 00.16 बजे, बगहा से 00.31 बजे, बाल्मिकीनगर रोड 01.20 बजे, पनियहवा से 01.45 बजे, खड्डा से 01.55 बजे,  सिसवा बाजार से 02.10 बजे, घुघली से 02.23 बजे, खुशहालनगर से 02.33 बजे, कप्तानगंज से 02.50 बजे, बोदरवार से 03.05 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 03.15 बजे, पिपराइच से 03.35 बजे, उन्नौला से 03.54 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 04.50 बजे छूटकर गोरखपुर 05.55 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

05498 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 22.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 22.55 बजे, उन्नौला से 23.06 बजे, पिपराइच से 23.17 बजे, बोदरवार से 23.34 बजे, कप्तानगंज से 23.56 बजे, दूसरे दिन घुघली से 00.27 बजे, सिसवा बाजार से 00.47 बजे, खड्डा से 01.05 बजे, पनियहवा से 01.23 बजे, बगहा से 02.18 बजे, भैरोगंज से 02.35 बजे तथा हरीनगर से 02.48 बजे छूटकर नरकटियागंज 03.20 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 09 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन नरकटियागंज से 05.40 बजे प्रस्थान कर चमुआ से 05.50 बजे, हरीनगर 06.03 बजे, भैरोगंज से 06.15 बजे, खरपोखरा से 06.32 बजे, बगहा से 06.50 बजे, अवसानी हाल्ट से 06.58 बजे, बाल्मिकीनगर रोड 07.05 बजे, पनियहवा से 07.35 बजे, खड्डा से 07.45 बजे, गुरली रामगढ़वा से 07.56 बजे, सिसवा बाजार से   08.08 बजे, घुघली से 08.24 बजे, खुशहालनगर से 08.30 बजे, कप्तानगंज से 08.53 बजे, बोदरवार से   09.11 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 09.19 बजे, पिपराइच से 09.27 बजे, उन्नौला से 09.38 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 09.58 बजे छूटकर गोरखपुर 10.15 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है।


कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 

Suggested News