बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा में कूदे दो शख्स...अवाक रह गए सांसद फिर आनन-फानन में सदन को किया गया स्थगित, तस्वीर देखें...

लोकसभा में कूदे दो शख्स...अवाक रह गए सांसद फिर आनन-फानन में सदन को किया गया स्थगित, तस्वीर देखें...

DESK: लोकसभा में आज फिर से एक बड़ी घटना घटी. सदन की कार्यवाही के दौरान दो व्यक्ति घुस गए। जानकारी के अनुसार ये दोनों व्यक्ति विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदन की कार्यवाही रोक दी गई है। लेकिन दो शख्स के सदन में घुसने से सुरक्षा -व्यवस्था की एक बार फिर से पोल खुल गई है. दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर ने सदन में बताया कि लोकसभा इसकी जांच कर रहा है. दिल्ली पुलिस को भी जानकारी दी गई है. सदन में जो धुआं दिखा,शुरूआती जांच में उसमें केमिकल नहीं पाया गया है. चिंता की बात नहीं है. विस्तृत जांच की जा रही है. स्पीकर ने सदन में बताया कि सदन के अंदर जो दो लोग थे उन्हें भी गिरफ्तार किया गया और बाहर दो लोग थे उन्हें भी पकड़ लिया गया है. उन्होंने सदन में बताया कि संसद की सुरक्षा-व्यवस्था और कैसे चुस्त-दुरूस्त हो, सांसद किन्हीं को अगर संसद में लाते हैं उस बारे में भी विस्तृत चर्चा की जाएगी. आप सब लोगों की राय लेंगे और उस पर अमल करेंगे. 

लोकसभा में जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उसमें एक का नाम सागर बताया जा रहा है. दोनों शख्स लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों ने बताया कि शून्यकाल में बीजेपी सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे तभी एक व्यक्ति दर्शक दीर्घा से कूदा गया. वह पहले बैरियर से लटका और फिर सदन के अंदर छलांग लगा दी. इसके बाद दूसरा शख्स भी उसके पीछे सदन में कूद गया. संसद में अफरा तफरी मच गई. बताया जाता है कि दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस का कनस्तर था. हालांकि, इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. कुछ सांसद अनहोनी की आशंका से बाहर भागने लगे. इन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुंच गई है. बता दें, संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी आज ही है।




Suggested News