उत्तर प्रदेश- विधानसभा मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. यूपी सरकार अनूपूरक बजट पेश कर रही है. सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल पर जवाब देने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव की चुटकी भी ले ली. विधानसभा में CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय से कहा कि आपने चचा को गच्चा दे हीं दिया, चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है !!
यूपी नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने महिला सुरक्षा पर सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति लेकर एक सवाल पूछा था।.उन्होंने कहा, 'पूछा गया था कि कुल कितनी घटनाएं हुईं तो जो कोर्ट से दंडित हो जाते हैं उन्हीं को घटनाएं मानते हैं कि जो घटना हो जाती है उन सभी को घटना मानते हैं।.यह स्पष्ट कर दें कि कुल कितनी घटनाएं घटित हुईं?'
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के इस सवाल का जवाब देने से पहले यूपी के मुक्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को इस पद चुने जाने के लिए बधाई दी. साथ ही शिवपाल सिंह यादव की चुटकी भी ले ली. इस पर सदन में खूब ठहाके भी लगे. योगी ने कहा कि आपने पहला प्रश्न किया है. पहले तो आपके चयन के लिए मैं बधाई देता हूं... ये ठीक है, अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया. चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है. उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है. लेकिन आप इस सदन के वरिष्ठतम सदस्यों में से हैं आपका मैं सम्मान करता हूं.
इसपर शिवपाल यादव का मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि तीन साल आपके संपर्क में रहा आपने भी गच्चा दिया,अभी कह दे रहा हूं कि 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं की आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे !! इसपर भी सदन ठहाके लगे.
रिपोर्ट- आशिफ खान