बगहा में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

BAGAHA: राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण का है। जहां वाहन दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। 

दरअसल, जिले के इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर से बगहा आने के क्रम में चमैनिया मोड़ के समीप वाहन दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए है। स्थानीय लोगों की सुचना पर नौरंगिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

बता दें कि, पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है की एक ही परिवार के सभी युवक युवती सोमवार की रात एक शादी समारोह में शिरकत करने के उपरांत बगहा लौट रहे थे। तभी वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत चमैनिया मोड के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। लिहाजा कार में बैठे आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Nsmch
NIHER

वहीं फिलहाल सभी घयालों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।