केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बेतिया से किया बड़ा ऐलान, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर किया महाजनसंपर्क

बेतिया. केंद्रीय जल व जहाज रानी मंत्री शांतनु ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि देश में इस समय अमृत काल चल रहा है. वर्ष 1947 में जब आजादी का 100 साल पूरा होगा तब यह अमृत काल समाप्त होगा. बेतिया में  केन्द्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कही. भाजपा ने केंद्र सरकार के 9 साल सेवा ,सुशासन,गरीब कल्याण योजनाओ के बताने व जन संवाद करने के लिये यह आयोजन किया. 

केंद्रीय मंत्री ने बेतिया स्थित बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर महाजनसंपर्क अभियान मे भाग लिया और प्रबुद्ध जनो को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते हुये बताया की केन्द्र सरकार द्वारा पिछले नौ सालो मे जो कार्य हुआ है उसे बताने हम आये है. महाजनसंपर्क अभियान चलाकर इसे देशवासियों तक पहुंचाया जा रहा है. पिछले वर्षों में एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिये जो सेवा दान हुआ है उसके बारे में जन संवाद किया जा रहा है। 

उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा कुल 177 जनउपयोगी योजनाए चलाई जा रही हैं. इसे हम बताने आये है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शुरू हुआ अमृत काल अब वर्ष 2047 में समाप्त होगा जब देश आजादी का 100 वां वर्ष मना रहा होगा. उस समय हम देश को एक बहुत बडा उपहार देने का काम करेंगे.

इस अवसर पर पूर्व बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे.