बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपीएससी 2023 का परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने पाया पहला स्थान, देखिये कौन रहे टॉप 10

यूपीएससी 2023 का परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने पाया पहला स्थान, देखिये कौन रहे टॉप 10

DESK. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है, उनके बाद अनिमेष प्रधान ने अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल की है, और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने 3 रैंक हासिल की है।  यूपीएससी में इस वर्ष सफल हुए प्रथम दस अभ्यर्थियों में आदित्य श्रीवास्तव, अनिमेष प्रधान,  डोनुरु अनन्या रेड्डी, पी के सिद्धार्थ रामकुमार, रुहानी, सृष्टि डबास, अनमोल राठौड़, आशीष कुमार,  नौशीन और ऐश्वर्यम प्रजापति शामिल हैं. 

आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद थे।  

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम में उन उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल शामिल है जिन्होंने अपने रोल नंबर के साथ यूपीएससी सीएसई 2023 के लिए अर्हता प्राप्त की है। अंतिम मेरिट सूची उम्मीदवार के प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण अंकों को मिलाकर बनाई जाती है।

Suggested News