बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यूँ होगा रजिस्ट्रेशन

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यूँ होगा रजिस्ट्रेशन

N4N Desk: UPSC ने सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यह नोटिफिकेशन जारी किया है. UPSC Civil Services Exam के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2019 से 18 मार्च 2019 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों को दो आवेदन फॉर्म भरने होंगे. इसमें पहले आवेदन फॉर्म में बेसिक जानकारी देनी होगी और उसके बाद दूसरे फॉर्म में पेमेंट करना होगा और एग्जाम सेंटर, फोटो अपलोड, आईडी प्रूफ अपलोड करने का कार्य होगा. वहीं परीक्षा के कुछ दिन पहले परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे.

योग्यता

- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को भारतीय होना आवश्यक है.

- साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी आवश्यक है.

- वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में 5 साल की छूट दी गई है.

- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है.

Suggested News