बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UPSC के पहली पाली का PT एग्जाम शुरु, पटना में 92 जगहों पर परीक्षा केंद्र, दो पालियों में होगी परीक्षा

UPSC के पहली पाली का  PT एग्जाम शुरु, पटना में 92 जगहों पर परीक्षा केंद्र, दो पालियों में होगी परीक्षा

पटना- देशभर में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का प्रिलिम्स का एग्जाम आज यानी 16 जून 2024 को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरु हो गई है. पटना में 92 उपकेंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण अधिकारी एवं दंडाधिकारी तैनात हैं. दो शिफ्ट में परीक्षा को संपन्न करवाया जाएगा. दूसरे पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शुरु होगी. परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना जरुरी है.

राजधानी पटना में भी 92 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें बाकी पूर्व गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपोजिट गोलघर बांकीपर, मगध महिला कॉलेज ब्लॉक A और ब्लॉक B नॉर्थ गांधी मैदान, द्वारका हाई स्कूल प्लस टू मंदिर नियर बस घाट, बी एन कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांकीपुर नियर गांधी मैदान अशोक राजपथ, सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक ए और ब्लॉक बी जगत नारायण रोड कदमकुंआ, बी डी पब्लिक स्कूल ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी नियर बुद्धा कॉलोनी थाना समेत अन्य सेंटर पर परीक्षा चल रही है. 

सभी स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा उपकेन्द्र के मुख्य द्वार पर बार-बार एनाउंस कर रहे थे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल/कमरों में बैग्स, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाएं. साथ ही वे परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल/कमरों तथा अन्य कक्षों आदि का लगातार निरीक्षण करते दिखे. 

रिपोर्ट- बंदना 


Suggested News