बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मानसून में होने वाले स्किन प्रोब्लेम्स को होममेड फेस पैक से कहें बाय-बाय

मानसून में होने वाले स्किन प्रोब्लेम्स को होममेड फेस पैक से कहें बाय-बाय

मानसून अपने साथ केवल बारिश और बूंदों की सुकून नहीं लाती हैं. बारिश अपने साथ कई तरह के इन्फेक्शन और बीमारियां भी लेकर आती हैं. बारिश के साथ आने वाले इन्फेक्शन आपके चेहरे पर बहुत असर करती है, इससे चेहरे रूखी और बेजान होने लगती है, पिंपल, दाग-धब्बे जैसी परेशानियां भी आम है. तो इस बारिश होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करे और स्किन प्रोब्लेम्स से छुटकारा पाएं.

केले का पैक 

USE-THIS-HOME-REMEDIES-FOR-SKIN-PROBLEMS2.jpeg

इस मास्क को बनाने के लिए पके हुए केलों को मसलकर उसमें शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें. केला का मास्क आपके पोर्स को खोलता है और स्किन से डेड सेल्स को रिमूव कर देता है. इससे आपकी स्किन फ्रेश और यंग दिखेगी 

ओटमील फेस पैक 

USE-THIS-HOME-REMEDIES-FOR-SKIN-PROBLEMS3.jpg

ओटमील खाने के तो बहुत फायदे है, लेकिन उसके फेस इफेक्ट्स भी बहुत होते है. ओटमील का फेस पैक धूप से होने वाली जलन और रेडनेस को कम करता है. इसका फेस पैक बनाने के लिए, 3 चम्मच ओटमील में एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और एक सफेद अंडा मिलाएं और उसे फ्रीज में रख दे और थोड़े देर बाद चेहरे पर लगा ले

फ्रूट फेस पैक 

USE-THIS-HOME-REMEDIES-FOR-SKIN-PROBLEMS4.jpg

फल खाने से न केवल आपका हेल्थ अच्छा रहता है बल्कि स्किन भी अच्छा रहता है. एक एप्पल में चार कप दूध और एक चम्मच शक्कर मिलाकर इसे पीस लें। इस पेस्ट में chamomile के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें

चंदन फेस पैक 

USE-THIS-HOME-REMEDIES-FOR-SKIN-PROBLEMS5.jpg

फेस पर नेचुरल ग्लो, ब्लैकहेड्स, डेड सेल्स के लिए चाँद फेस पैक से अच्छा रामबाण कोई और नहीं। एक चम्मच पीसे हुए चंदन में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और आधा कप गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें

Suggested News