बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वैशाली के लाल जय किशोर, पैतृक गाँव में मचा कोहराम

भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वैशाली के लाल जय किशोर, पैतृक गाँव में मचा कोहराम

VAISHALI : लद्दाख़ के गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. वैशाली के जय किशोर की शहादत की खबर उनके पैतृक गांव चकफतह में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही गाँव के लोग शहीद जय किशोर के जन्दाहा के चकफतह में सतही पैतृक आवास पर पहुँचने लगे. 

घटना की सूचना पर शहीद जय किशोर की माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. शहीद के पिता राज कपूर सिंह ने बताया कि जय किशोर शुरुआत से काफी प्रतिभाशाली थे. देश के कुछ कर गुजरने की उनमे प्रबल इच्छा थी. उनके बड़े भाई नंदकिशोर भी सेना में जवान थे. 

जिनसे प्रेरणा लेकर ही जय किशोर भी भारतीय सेना में जाने का फैसला किया. जयकिशोर 2018 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. बिहार के दानापुर में ट्रेनिंग लेने के बाद 2019 के उनकी पोस्टिंग हुई थी.

 जय किशोर आखिर बार होली से पहले अपने गांव आये थे तथा करीब एक महीने पहले अपने घरवालों से फ़ोन पर बात किये थे. वही घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक सहित बड़े नेताओं का उनके आवास पर पहुँचने का दौर जारी हैं. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News