वैशाली पुलिस का दिखा एक्शन अवतार! मुजफ्फरपुर से लूट की बाइक के साथ कई अपराधियों को किया गिरफ्तार

VAISHALI/MUZAFFARPUR : वैशाली पुलिस ने हाल ही के दिनों में वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए बाइक लूट की घटना को लेकर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र और मनियारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर वैशाली के अलग-अलग थाना क्षेत्र से लूटी गई बाइक के साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला वैशाली जिले के भगवानपुर और गारौल थाना क्षेत्र का है जहां बीते दिनों अपराधियों के द्वारा बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके बाद वैशाली पुलिस पूरे मामले के उद्वेदन करने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही थी इसी बीच वैशाली पुलीस के विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बीते दिनों वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए बाइक लूट में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र और मनियारी थाना क्षेत्र के अपराधियों की संलिप्तता है इसके बाद शनिवार की अहले सुबह वैशाली पुलिस की विशेष टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर और सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता में छापेमारी करते हुए लूटी गई बाइक और मोबाइल के साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं मामले में पूछे जाने पर वैशाली पुलिस की विशेष टीम ने बताया कि बीते दिनों वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके बाद टीम लगातार इन अपराधियों के पीछे कार्रवाई में जुटी थी।

Nsmch

 इसी बीच टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वैशाली के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए बाइक लूट कांड में मुजफ्फरपुर के अपराधियों की संलिप्ता है जिसके बाद आज मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र और सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से लूटी गई बाइक और मोबाइल के साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही इनसे पूछताछ कर इनके बाकी साथियों की तलाश लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।