बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश के 'निश्चय' का लगा पलीता तो परेशान मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव को लगाया फोन और कहा...

CM नीतीश के 'निश्चय' का लगा पलीता तो परेशान मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव को लगाया फोन और कहा...

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सात निश्चय योजना की पूरी पोल खुल गई। मुजफ्फरपुर से आये एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि नल-जल योजना पूरी तरह से फेल है. घऱ-घऱ पानी पहुंचाने की योजना का पलीता लग गया है। ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हो रहा। यह शिकायत सुनकर नीतीश कुमार ने पूछा कि यह पंचायत का मामला है ? फरियादी ने कहा कि हां पूरी योजना पंचायत में ही है. आधे गांव को पानी मिल रहा है बाकि को नहीं. नली-गली योजना का भी वही हाल है.

सीएम नीतीश अपनी महत्वाकांक्षी योजना का हाल सुन कर पंचायती राज विभाग के अधिकारी को फोन लगाने को कहा. फोन कर मुख्यमंत्री ने कहा कि देखिए इस मामले को. विकास योजना में गड़बड़ी की शिकायत है. इसे देखिए। वहीं पश्चिम चंपारण आये एक फरियादी ने कहा कि हमारे यहां भी नजल-जल योजना का हाल बेहाल है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को फोन लगाया। सीएम नीतीश ने फोन कर कहा कि देखिए यह भी नल-जल योजना से संबंधित है. हम यात्रा में गए थे तो क्यों नहीं यह सब काम हुआ ? इसको दिखवाइए। 

पश्चिम चंपारण से आये एक वृद्ध मुख्यमंत्री के सामने फरियाद लगा कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बिजली बिल से परेशान हैं.हम कहां से इतना बिल देंगे. शिकायत सुन नीतीश कुमार ने उर्जा विभाग के प्रधान सचिव को फोन लगाकर कहा कि देखिए इस शिकायत को. आखिर इतना अधिक बिल कैसे आ रहा? यह तो हद है, बढ़े बिल को देखिए और शिकायत को दूर करिए। 



Suggested News